अर्जून मर्रापे बने गोडवाना गणतंत्र पार्टी के मीडिया प्रभारी।

बुध्दनाथ चौहान की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नें विस्तार करते हुए ने युवाओं को अपने ब्लॉक पर नियुक्ति दी जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी श्री इस्माइल खान प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र उईके जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमरे जिला महासचिव विक्रम सिंह बरकड़े कृष्ण धुर्वे जिला प्रवक्ता आकाश उईके परासिया ब्लॉक अध्यक्ष संजय सराठी कि उपस्थिति में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का मिडिया प्रभारी ब्लॉक उमरेठ से अर्जुन मर्रापे को नियुक्त किया गया अर्जुन मर्रापे ने बताया की वाह अपने इस पद के प्रीति और इमानदारी एवं पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया
