जितेन्द्र महेन्द्र सिह राजपूत बरोदा बने हिंदू क्षत्रिय वाहिनी के संभागीय अध्यक्ष।
भूमिका भास्कर संवाददाता सागर – हिंदू क्षत्रिय बाहनी के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश सिह (पिन्कू भैया) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी राजीव तोमर जी के निर्देश पर सागर सम्भाग का सम्भागीय अध्यक्ष जितेन्द्रमहेन्द्र सिह राजपूत जी बरोदा को नियुक्तत करते हुये बधाई व शुभकामनाऐ सहित सागर सम्भाग मे आने बाले सागर,छतरपुर,पन्ना,टिकमगढ,दमोह, सभी जिलो मे संगठन के दायित्वों को समझते हुऐ नियुक्तिया कर संगठन को मजबूत व सफल बनाने की स्वत्रंता पूर्वक अनुमति प्रदान की।बधाई देने बालों में रामबाबू सिह राजपूत ,धर्मेंद्र सिह राजपूत, रामसीग राजपूत, शुभम सिह राजपूत, सत्यम सिह राजपूत, उदय सिह राजपूत, सत्यभान सिह ,जसबंत सिह,गब्बर सिह,भान सिह,मनोज सिह,अजीत सिह,व सम्वत बरोदा बासी एंव सागर सम्भाग के सभी हिन्दू क्षत्रिय बाहनी के पदाधिकारीी शामिल है।