लोधी सेना ने निकाली ग्राम लकावली मे केंडिल मार्च यात्रा निकाली
भूमिका भास्कर संवाददाता आगरा :- लोधी सेना के द्वारा 14 फरवरी 2019 में पुलवामा मे हुए हमले में भारत माता के जो 42 वीर जवान शहीद हुए थे उनकी आत्म शांति के लिए ग्राम पंचायत लकावली मे केंडिल मार्च यात्रा निकाली गई जिसमें लोधी सेना के जिला प्रभारी मनीष लोधी ने कहा कि घर से दूर वतन की भक्ति
तिरंगे से मिलती थी शक्ति
पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शहीद हुए भारतीय जवानों को दिल से श्रद्धांजलि इस विशाल केंडल मार्च में लोधी सेना के मनीष लोधी जिला प्रभारी,रोहित लोधी जिला मंत्री, सूरज लोधी, शिवम लोधी, रोहित लोधी, मोना लोधी, अजय लोधी, जगदीश लोधी, आदि पदाधिकारी एव ग्रामवासी शामिल हुए l