मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव पर लिखी गई यह कविता।


भूमिका भास्कर संवाददाता सागर – मध्य प्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव जी के पास अनेक चीजें कमाल की है जो किसी अन्य राजनेता में नहीं है यह कहना है समाजसेवी टीकाराम सेन का।

वह कार्यकर्ताओ परिचितों के अलावा अपरिचितो सहयोगियों मित्रों से कुछ एक नए अलग अंदाज में मिलते हैं उनके साथ उठने बैठने मिलने जुलने वाले उनको कभी भूल नहीं पाते मैंने उनके साथ अनेक जिलों का क्षेत्रों का गांवोbका दौरा किया है जब वह कार्यकर्ताओं के पास पहुंचते हैं तो वह कार्यकर्ताओं को नाम से बुलाते हैं यह सुनकर सामने वाला हैरत में पड़ जाता है कि भैया मुझे भी जानते हैं
मंत्री गोपाल भार्गव के पास बचपन से ही अनेक चीजें बहुत कमाल की रही हैं उनकी स्मरणशक्ति अत्यधिक तेज होना बेसहारों का सहारा बनना उनका शौक है ,हर एक व्यक्ति को अपना मानना उनकी आदत है ,बेटियों कन्याओं की शादी कराने में उनका विश्व रिकॉर्ड है, विकास कार्यों में भैया का श्रेष्ठ स्थान है, पाच लाख से अधिक लोगों के नाम जुबां पर रहते हैं ,इसलिए हर किसी को नाम से बुलाते हैं स्वयं के साथ-साथ परिवार के सदस्यों का हाल-चाल पूछना भैया की विशेषता है ,भैया के सामने कोई छोटा बड़ा नहीं होता सभी से समान भाव से मिलते हैं मैने तो यह अंदाज प्रदेश एवं देश के किसी नेता में नहीं देखा है, भैया प्रदेश की राजनीति में बेदाग छवि के नेता हैं ,20 वर्षों तक विधायक रह कर महत्वपूर्ण विपक्ष की भूमिका निभाई एवं 20 वर्षों से अनेक मंत्रालयों का कुशलतापूर्वक संचालन करते आ रहे हैं सुबह से लेकर रात रात भर कार्यकर्ताओं को भरपूर समय देने वाले प्रदेश के प्रथम नेता है ,शायद इसीलिए मंत्री गोपाल भार्गव को विकास पुरुष के नाम से भी जाना जाता है ,जिसका कोई ना पूछे हाल ,उसका साथी है गोपाल

कविता लेखक – टीकाराम सेन(समाज सेवी ) कार्यकर्त्ता – रहली विधानसभा क्षेत्र

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!