भीतर बाजार सागर स्थित फर्म ’हरिशंकर गुप्ता के यहां से चावल का नमूना लिया।

सागर से आशीष जैन की रिपोर्ट
सागर 21 जून 2021
खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला सागर को आज चावल की क्वालिटी के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। जिसके क्रम में भीतर बाजार सागर स्थित फर्म ’हरिशंकर गुप्ता चावल वाले’ पर नमूना एवं निरीक्षण कार्यवाही की गई । शिकायतकर्ता के समक्ष सारटेड सेला राईस ब्रांड मयूर का नमूना लिया गया जिसे जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्ति पर अग्रिम कार्रवाई की जावेगी।
इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला सागर द्वारा आज दिनांक को चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत लोगों को वैक्सीनेशन कराने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ईटराईट चैलेंज प्रतियोगिता के बारे में जन जागरूकता फैलाई गई इसके तहत जरुआ खेड़ा नरयावली एवं विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर, व खाद्य कारोबारियों तक पहुंचकर लोगों को वैक्सीनेशन एवं ईटराइट चैलेंज की गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया ।
