गायत्री परिवार के द्वारा हवन और विश्व शांति यज्ञ का आयोजन।

रिपोर्टर राजपाल यादव बनखेडी जिला होशंगाबाद
बनखेड़ी नगर में गायत्री परिवार के द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हवन और विश्व शांति यज्ञ किया गया कोरोना से छुटकारा पाने के लिए श्री हनुमान जी मंदिर स्टेशन रोड पर संजय कालोनी एवं वोहरा कालोनी में वायु शुद्ध के लिए हवन कुंड में शामिल होकर कोरोनावायरस को समाप्त करने के लिए हवन में आहुतियां दी गई जिसमें गायत्री परिवार से निपुल गौर डां के जी तिवारी पंकज साहु अनिल सराठे परसराम मिश्रा पत्रकार मनोज कुमार दीक्षित लक्ष्मी मेहरा एल पी सोनी पत्रकार राजकुमार शर्मा पूर्व पार्षद संजय कुमार जैन आदि
