श्री राधे सेवा फाउंडेशन के द्वारा कतकारियो को फलाहार और साड़ी, सूट सहित अन्य सामग्री का वितरण किया।

मुकेश कुमार मिश्रा छतरपुर – जिले के ढिलापुर ग्राम कार्तिक मास के ग्यारस को श्री राधे सेवा फाउंडेशन के द्वारा कतकरियो मैं फलाहार और साड़ी व सूट व सिंगार के सामान का वितरण किया गया समिति के अध्यक्ष नितिन पटेरिया ने बताया कि यह कार्य समिति के संरक्षक जागेश्वर पटेरिया और पुष्पेंद्र पटेरिया के द्वारा किया गया है वितरण के साथ-साथ अपने बुंदेलखंड मैं बरसों से चली आ रही लोक गीत के माध्यम से जो नोकझोंक की प्रथा को जीवित रखने के लिए जवाबी कीर्तन का भी आयोजन किया गया था समिति के अध्यक्ष ने बताया यह समिति ग्रामीण विकास और कृषि विकास की ओर विशेष कार्य कर रही है इस दौरान दिनेश पटेरिया अभिषेक पटेरिया अंबुज पटेरिया मोहित पटेरिया विकास मिश्रा मदन सोनी दीनदयाल तिवारी सहयोगी के तौर पर उपस्थित रहे।


श्री राधे सेवा फाउंडेशन के द्वारा कतकारियो को फलाहार और साड़ी, सूट सहित अन्य सामग्री का वितरण किया।
