HOSANGABAD : बनखेड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित।

राजपाल यादव बनखेडी – नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया जो परिवार पात्र थे उनको आज प्रधानमंत्री योजना के तहत प्रथम किस्म जारी की गई हैं इसी दौरान स्वगत संसाद राव उदयप्रताप सिंह एवं विधायक ठाकुर दासनागंवशी का फूल माला पहनाकर नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा मंच पर स्वागत किया गया मंच सचालन शिक्षक पाल ने किया पूर्व किसान जिला अध्यक्ष संजीव कुमार मालानी ने पार्टी ने जो किया उस पर प्रकाश डाला और कहा कि भाजपा सरकार ने जो विकास की बात कही वो आज पूरी होते दिखाई दे रहे है हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारे देश में कोई भी गरीब परिवार वे घर नहीं रहेगा हर परिवार के पास छत होगी और बादा भी किया है बर्ष2022तक सभी कच्चे मकानों को पक्का करने सोच हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का सपना है जल जगंल जमीन पर अधिकार हो ऐसी भाजपा सरकार ने काम कर दिखाया है क्षेत्र के विधायक ठाकुर दास नागंवशी ने भी मंच से योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई कहा कि15महिने की सरकार ने चालू योजनाओं को बंद किया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सभी जो भी योजना क्राग्रेस ने बंद की थी वो फिरसे योजनाओं को संचालित की गई उन सभी योजना का लाभ लोगों को मिलेगा क्षेत्र के संसाद राव उदयप्रताप सिंह ने उदवोधन मे कहा कि देश के प्रधानमंत्री की लम्बी सोच है लेकिन हमारी मजबूरी थी क्या बनखेडी नगर परिषद हमारी नहीं थी हम लोगों की विकास करने इच्छा थी लेकिन विपक्ष में बैठे थे हमारी सुनी नहीं गई अब लेकिन आने वाले समय में पूरे देश प्रदेश में एक सरकार होना चाहिये संसाद विधायक नगर परिषद अध्यक्ष पार्षद सरपंच पंच तक हमारा होना चाहिए हम को किसी भी काम के लिए भटकना ना पड़े फिर देखना विकास की गंगा वहेगी हर काम होगासंसाद ने कहा आपको हमेशा से सचेत होकर निर्माण करना चाहिए जो लोग पटटे से बंचित है और उस जगह पर बर्षो से काबिज है उनको हमारी सरकार ने उसी जगह का अधिकार दिया है आप लोगो को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम इस बात को समझते है जो लोगों के पास पटटे नहीं वो लोगों को इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं लेकिन बहुत ही समय नजदीक हैं हमारी सरकार बहुत जल्दी से जो प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गए हैं उनका सर्वे किया जाऐगा और उस परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा आप अपने जीवन में मकान की चिंता छोड़ दें क्योंकि आपके साथ किसान का बेटा साथ है भाजपा सरकार ने हमेशा गरीब बंचित छोटे गरीबों की चिंता की है नगर परिषद के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुएपधारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ठाकुर दासनागंवशी संसद राव उदयप्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार पटेल नगर मंडल अध्यक्ष धीरू तिवारी पिपरिया से नवनीत नागपाल भाजपा नेता बलराम बैस भारत सरकार की समिति सदस्य अरविन्द राय महिला नेत्री संध्या पटेलमुकेश कुमार सराठे पूर्व पार्षद संजय कुमार जैन सुरेन्द्र कुमार साहू आशोक कुमार रघुवंशी चादौन मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा नेता उमरधा क्षेत्र से राजा सहाब महेन्द्र सिंह जूदेव हरिओम मेहरा लेखराम अहिवार शासकीय मे अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया नगर परिषद सीएमओ तहसीलदार पत्रकार एवं लाभान्वित हितग्राहियों की उपस्थिति रहे
