केंद्रीय मंत्री का मनाया जन्मदिन, सिद्ध स्थल बेलढाना देवरी के मैदान पर हुआ वृक्षारोपण ।

प्रवीण पाठक देवरीकलॉ:-
- सांसद प्रतिनिधि अवनीश मिश्रा ने कहा कि आज हमारे नेता एवं दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल जी का 62 वां जन्मदिवस पर उन्हें बधाई देते हैं एवं की लंबी आयु की कामना करते हैं वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज जल संकट वायु प्रदूषण से लोग …….त्रस्त.. हैं ऐसे में पर्यावरण संरक्षण बहुत ही जरूरी है इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाने के बजाय,पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाने का विचार किया। और इसी के तरह सभी जगहों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है ताकि आने वाले निकट भविष्य में पर्यावरण एवं जल संकट से निपटा जा सके उक्त अवसर पर उन्होंने बताया कि वृक्ष लगाकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है*
उक्त अवसर पर आनंद दीक्षित ने कहा कि प्रहलाद सिंह पटेल वंचितों एवं स्वच्छता के लिए आवाज उठाने वाले प्रदेश के गांधी के रूप में है उनके जन्मदिन पर हम लोग पर्यावरण को स्वच्छ बनाने हेतु वृक्षारोपण कर उनका जन्मदिन मना रहे हैं। जिसमें पीपल जामुन बरगद गुलमोहर आंवला के वृक्ष लगाएं
इस दौरान अनिल ढिमोले (जिला उपाध्यक्ष ) लक्ष्मण सिंह लोधी (पूर्व जिला उपाध्यक्ष )डॉ अवनीश मिश्रा (सांसद प्रतिनिधि) संजय चौरसिया (पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष) आनंद दीक्षित,रामस्वरूप लोधी तुलसीराम लोधी रामशंकर सचिव दीनदयाल लोधी अंकित लोधी चंद्रभान लोधी हेमराज उदयभान छतर धर्मेंद्र सेन परसराम सेन माखन लोधी हल्लू तिवारी बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन्म दिवस मनाया*
