चोरो ने किया पुलिस के नाक में किया दम , चोरियां थमने का नही ले रही नाम।
राकेश चौहान
संजीत(मंदसौर)प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में बीती शुक्रवार रात्रि को बुढा चौकी क्षेत्र के गांव चिल्लोदपिपलिया में प्राथमिक सामने आ रही जानकारी के अनुसार चोरो ने करीबन 40 हजार नगद व सोने चांदी के जेवरात भी हाथ साफ कर ले उड़े चौर अब तो यह कहना अनुचित नही होगा। की सीधे सीधे नारायणगढ़ थाना की बुढा पुलिस को सीधे चुनोती दे रहे है वही पिछले बीते दिनों में बुढा व क्षेत्र में आधा दर्जन के करीब जगह चोरियां हो चुकी है वही चोर बुढा चौकी के सामने से भी हजारों रुपयों पर हाथ साफ किया था वही टकरावद निवासी पंकज जैन के घर भी करीब 20 हजार व जेवरात व वही बूढा में एक मंदिर का गल्ला मस्जिद का गल्ला सहित कहि ओर जगह भी चोरियों का का प्रयास किया वही मामलो के कुछ cctv फुटेज भी पुलिस को मिले लेकिन अब तक पुलिस केवल प्रयास के नाम पर न जाने क्या कर रही है ये बात किसी को समझ मे नही आयी। आखिर चोरो को आधा दर्जन के करीब वारदाते हो जाने के बाद भी अब तक पुलिस चोरो तक नही पहुच पाई है आखिर ये चोर कब पकड़ में आएंगे ये तो क्षेत्रीय पुलिस ही बता सकती है