मोहगांव में सेवा महाअभियान का आयोजन।
दिनाँक 30 मई को सेवा का महाअभियान
प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में दूसरी बार बनी सरकार के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई को मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा गांव-गांव एवं नगरीय क्षेत्रों के हर वार्ड में सेवा का महाअभियान चलाया जाएगा।आज भारतीय जनता पार्टी मोहगांव ने मोहगांव मंडल अध्यक्ष रूपेंद्र खरगड़े गप्पू भैया के नेतृत्व एवं देवराज कछवाहा राजाराम चक्रवर्ती दुर्गा अग्रवाल सुजीत कछवाहा ओम झारिया अर्पित अग्रवाल गोवर्धन यादव के साथ मिलकर मोदी सरकार के दूसरे कार्यलय के सफल 2 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी मंडला के निर्देश अनुसार पूरे जिला में मोदी पैकेट बाढक़र जरूरत मंद लोगो की मदद की गई और अस्पताल जाकर बीमार लोगो को फल एवं सभी लोगो से निवेदन किया कि वेक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाए