पनवारी अस्पताल में लोगों के साथ किया का रहा भेदभाव, इलाज के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण।

भूमिका भास्कर संवाददाता घुवारा – छतरपुर मध्यप्रदेश की अस्पताल पनवारी में मरीजों के साथ लापरवाही की जा रही है । अस्पताल पनवारी में पदस्थ डां. पूजा यादव लोगो की मुह देखी दवाई कर रही है। हरीजन लोगों को दवाई नहीं की जा रही है। पनवारी अस्पताल में लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। और अस्पताल में मरीजों को कोई भी व्यवस्था नहीं है। वही अस्पताल में जाते ही लोगों 5₹ की रसीद काट ली जाती है । ग्रामीण लोग ईलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। रामनारायण खंगार की रिपोर्ट
