SAGAR : त्रिलोकेश सेना देवरी द्वारा किया गया विशाल शिवलिंग निर्माण।

ब्रजेश रजक केसली – त्रिलोकेश सेना देवरी द्वारा देवरी विधानसभा के तहसील केसली के ग्राम पटना बाबा में विशाल शिवलिंग का निर्माण शोशल डिसटेंस का ध्यान रख कर किया गया तथा क्षेत्र के नवयुवकों को इसमे शामिल होने का आवाहन किया गया साथ ही त्रिलोकेश सेना की ओर से शिवलिंग का निर्माण करवा कर शिव भक्ति के प्रति लोगों को प्रेरित करने की प्रेरणा दी साथ में त्रिलोकेश सेना के अध्यक्ष अजय पटेल पटना बाबा ने बताया अगर कोई भी गरीब पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रशासनिक राजनैतिक शोषण करता है तो त्रिलोकेश सेना उनके हक अधिकारों को लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहेगी । इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से राम सिंह दाऊजू,गोदन दाऊ, नरेंद्र पटेल सुनील कुर्मी, सुरेंद्र सिंह, लालसींग पटेल, आशीष पटना, टीकाराम साहू, घनश्याम रजक, लखन सिंह, कीरत पटेल, राहुल विश्वकर्मा, छोटू कुर्मी समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे |

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!